Double Murder In Rohtak|Father-Daughter Shot Dead in Bohar|रोहतक में पिता-बेटी की गोली मारकर हत्या

2023-01-11 51

#RohtakDoubleMurder #BoharVillageMurder #RohtakCrime
रोहतक के गांव बोहर में बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को बाइक सवार 3 बदमाशों ने गोलियां मारी है। हत्या को मृतक की पत्नी से चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। वारदात का पता उस समय लगा जब दोनों बाप-बेटी के शव बुधवार सुबह खून से लथपथ अवस्था में पड़े हुए मिले। मृतकों की पहचान गांव बोहर निवासी सुरेंद्र सिंह व उसकी बेटी निकिता के रूप में हुई है।

Videos similaires